CHD सुखना चो पुल का अधूरा काम: हादसे का इंतजार कर रहा नगर निगम
पिछले साल भारी बारिश में चंडीगढ़ सीटीयू वर्कशॉप के पास टूटा था पूल का हिंसा
रिपेयर के कार्य का उद्घाटन दो बार काम एक बार भी पूरा नहीं
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 दिसम्बर। सुखना चो का पुल, जो पिछले साल भारी बारिश में चंडीगढ़ सीटीयू वर्कशॉप के पास टूट गया था, अभी भी जनता के लिए खतरा बना हुआ है। करीब 85 लाख रुपये की लागत से इसे रिपेयर किया गया और हाल ही में इसका उद्घाटन किया गया, लेकिन काम अब भी अधूरा है। इसी प्रकार नगर निगम के दर्जनों कार्य अधूरे दिखाई दे रहे हैं। जिनकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है ठेकेदारों को पेमेंट की जा चुकी है यह भी जांच का विषय है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के किनारे की रेलिंग और सुरक्षा इंतजाम अधूरे हैं। मानसून के दौरान हुए नुकसान के बाद नगर निगम ने जल्दबाजी में काम शुरू कराया था, लेकिन गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुल की साइड वॉल्स कमजोर हैं और पैदल यात्रियों के लिए कोई सुरक्षित मार्ग नहीं बनाया गया। पल के दोनों साइड से टक्कर की रेलिंग अधूरी ही छोड़ दी गई है। ठेकेदार को पेमेंट नगर निगम ने पूरी की या नहीं यह जांच का विषय है। पूल की रिपेयर का भी उद्घाटन हुआ था और उसके बाद काम पूरा करने का भी उद्घाटन निगम के अधिकारी द्वारा किया गया। उसके बावजूद भी इसका कार्य अधूरा है। टक्कर में रेलिंग का अधूरे कार्य के कारण कभी भी कोई गाड़ी सीधी नाले में गिर सकती है। सुबह से लेकर शाम तक निगम के दर्जन अधिकारी अपनी गाड़ी लेकर यहां से निकल रहे हैं उसके बावजूद भी किसी को भी इसकी तरफ ध्यान नहीं है।
विपक्षी दलों ने इसे नगर निगम की लापरवाही करार दिया है। उनका आरोप है कि जनता की सुरक्षा को नजरअंदाज कर केवल औपचारिकता के लिए काम पूरा दिखाया गया। "क्या प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है?"—एक स्थानीय निवासी ने सवाल उठाया।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि काम जल्द पूरा किया जाएगा, लेकिन देरी का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया। पुल के अधूरे काम के चलते रोजाना हजारों लोग जोखिम उठाकर इसे पार करने को मजबूर हैं। अगर समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →