नई दिल्ली: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य बेहद चिंताजनक है, पिछले 21 दिनों से किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून लागू करने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल को देखकर परेशान हूं. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल जैन ने कहा कि मैं कल डल्लेवाल आना चाहता था लेकिन पैरों में दर्द के कारण नहीं आ सका। मैं उसके लिए माफी चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि वह किसानों से निपटे.
किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य की बड़ी चिंता है क्योंकि वो पिछले 21 दिनों से किसानों के लिए #MSP_गारंटी_कानून लागू करवाने के लिए आमरण-अनशन पर बैठे हुए हैं ओर उनका वज़न लगातार कम होता जा रहा है। श्री डल्लेवाल जी आप किसान आंदोलन की अमूल्य धरोहर हो, मैं परमात्मा… pic.twitter.com/RJfRKzSRc4
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) December 16, 2024