पंजाबी युवक को कनाडा में गार्ड ऑफ ऑनर मिला, युवक की सिक्योरिटी ड्यूटी के दौरान हुई थी हत्या
कनाडाः कनाडा के एडमोंटन में 20 साल के पंजाबी छात्र हर्षदीप सिंह की 6 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हर्षदीप सिंह को रविवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए शव भारत भेजा गया। मगर कनाडा में सरकार ने उनकी ड्यूटी को देखते हुए अपनी ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया। नॉरक्वेस्ट कॉलेज का यह अंतरराष्ट्रीय छात्र केवल तीन दिनों से नौकरी पर था। पूरे सम्मान के साथ हर्षदीप सिंह को वहां की पुलिस ने याद किया।
हर्षदीप एडमोंटन अपार्टमेंट में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था, जिसके बाहर कुछ लोगों के बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद उसे गोली मार दी गई थी। ये सारा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। कनाडाई पुलिस ने बताया था कि 2 आरोपियों इवान रेन और जूडिथ साल्टो को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या का आरोप है। हर्षदीप सिंह अपना खर्च चलाने के लिए नौकरी करता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →