हरियाणा में पुलिसकर्मियों के ऑन ड्यूटी मोबाइल चलाने पर रोक
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ः हरियाणा में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल और सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र लिखकर इस पर रोक लगा दी गई है। उन्हें मोबाइल के अलावा किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल की भी मनाही होगी। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का मोबाइल जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे।
पुलिस दल के प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल या कोई अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रखेंगे। जब तक कि उन्हें सीनियर अधिकारी विशेष अनुमति न दें। अनुमति मिलती भी है तो उसकी रोजाना एंट्री होगी। सभी पुलिस थानों, चौकियों, लाइनों में ड्यूटी से पहले कर्मचारियों के मोबाइल रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी।
पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह और मकसद आदि जैसी गोपनीय सूचना को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे।आधिकारिक संचार के लिए पुलिस विभाग के वायरलेस संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा। सभी यूनिट प्रभारी इन निर्देशों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। वे समय-समय पर जांच करेंगे कि उनके अधीन पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल और सोशल मीडिया पर ज्यादा समय तो नहीं बिता रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →