Himachal Vidhansabha News : हंगामा छोड़ सत्र के दौरान जनता के मुद्दे उठाए विपक्ष: मुख्यमंत्री
बाबूशाही ब्यूरो, 17 दिसम्बर, 2024
धर्मशाला। बुधवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धर्मशाला में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए ताकि इसका लाभ हिमाचल प्रदेश के लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष वाकआऊट छोड़ कर लोगों के मुद्दे उठाए और विधानसभा की चर्चा में भाग ले।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देखा गया है कि विपक्ष सदन में अपनी बात रखता है और जब मंत्री उसका जवाब देने लगते हैं तो वाकआऊट करके सदन छोड़कर बाहर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष में तालमेल की कमी है और विपक्ष कई धड़ों में बंटा हुआ है।
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के विरुद्ध भाजपा के कुछ विधायक षडयंत्र रच रहे हैं, इसलिए शायद वह सर्वदलीय बैठक में नहीं आए होंगे। उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले परम्परा के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक करते हैं। अगर नेता प्रतिपक्ष सर्वदलीय बैठक में किसी कारणवश शामिल होने में असमर्थ होते हैं तो वह अपने प्रतिनिधि को इस बैठक में भेजते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, जो गरिमा के विरुद्ध है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →