*"कांग्रेस के शिकंजे में जो आएगा उसका करियर खराब होना सुनिश्चित है": अनिल विज
*"किसान ट्रैक्टर मार्च अनुमति निकाले और रेल रोकने की बजाए कोई ओर रास्ता अपनाए, रेल रोकने से लाखों लोगों को परेशानी होगी" - अनिल विज*
*"देश के प्रजातंत्र के चारों पहिए सही तरीके से अपना निर्वहन कर रहे है" - विज*
अंबाला/चंडीगढ़/नई दिल्ली, 16 दिसंबर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज में आज फिर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि "कांग्रेस के शिकंजे में जो आएगा उसका करियर खराब होना सुनिश्चित है"। इसके अलावा, उन्होंने किसानों को मार्च निकालने के बारे में सलाह देते हुए कहा कि "किसान ट्रैक्टर मार्च अनुमति निकाले और रेल रोकने की बजाए कोई ओर रास्ता अपनाए क्योंकि रेल रोकने से लाखों लोगों को परेशानी होगी"। वहीं, उन्होंने कहा कि "देश के प्रजातंत्र के चारों पहिए सही तरीके से अपना निर्वहन कर रहे है"।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
मणिशंकर आयर के बयान गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया पर चुटकी लेते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि "मणिशंकर को अपनी पड़ी है। गांधी परिवार ने 50 साल तक देश पर राज किया, देश का करियर बर्बाद कर दिया। मणिशंकर क्या है उसके सामने। उनके कब्जे में जो आयेगा उसका तो करियर खराब होगा ही होगा"।
शिव सेना सांसद संजय राउत के बयान कि वर्तमान सरकार भारत के संविधान के खिलाफ काम कर रही है। न्यायपालिका, संसद और भारत के चुनाव आयोग, राजभवन, जिन्हें संविधान का संरक्षक होना चाहिए, द्वारा निभाई जा रही भूमिका राष्ट्र के हित में नहीं है, पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि "हारा हुआ इंसान डिप्रेशन में होता है और जो डिप्रेशन में होता है उसे सब कुछ बुरा ही नजर आता है। देश के प्रजातंत्र के चारों पहिए सही तरीके से अपना निर्वहन कर रहे है"।
वहीं, आज किसानों के ट्रैक्टर मार्च और 18 तारीख को होने वाले रेल रोको प्रदर्शन को लेकर विज ने कहा कि "शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन से इजाजत लेकर प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार होता है। जहां तक रेल रोकने की बात कर रहे हैं, इसे नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे लाखों लोगों को परेशानी होती है। पंजाब जाने वाली गाड़ियां रुक जाएंगी। किसान किसी और तरीके से प्रदर्शन करें ताकि इनकी आवाज भी उठती रहे और किसी को परेशानी न हो"।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →