Himachal Vidhansabha News: CM सुक्खू का विधानसभा में ऐलान, भ्रष्टाचार के खिलाफ आएगा ट्रांसपेरेंसी एक्ट
विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू, भाजपा के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर सभी आरोपों का दिया सिलसिलेवार जवाब
बाबूशाही ब्यूरो, 20 दिसंबर 2024
तपोवन (धर्मशाला)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में ऐलान किया है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वह जल्द ही ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाएंगे। इस बारे में कानूनी जानकारों से चर्चा चल रही है। वह विधानसभा में विपक्षी दल भाजपा की ओर से लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव में सभी आरोपों का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह फैसला भी लेने जा रही है कि जहां भी चैनलाइजेशन के माध्यम से पैसा लगा है, वहां माइनिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी जाए, क्योंकि माइनिंग से चैनलाइजेशन पर खर्च किया गया पैसा बर्बाद हो सकता है। इसके लिए एक नीति बनाई जाएगी।
उन्होंने एक और घोषणा करते हुए कहा कि जंगल काटने से बचने के लिए पेड़ कटान को प्रतिबंधित करने की पॉलिसी भी सरकार बनाएगी। इसके लिए खैर कटान के पहलू का अध्ययन करना पड़ेगा। उनकी सरकार ने इससे पहले भी पेड़ों की प्रजातियां को कटान से प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन जिस तरह प्रदेश में लकड़ी से भरी गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं, उसके बाद यह निर्णय लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा बिलासपुर गोविंद सागर लेक में शुरू किए गए वाटर स्पोट्र्स पर उठाया जा रहा विवाद बेवजह है। यह दो ठेकेदारों का झगड़ा है, जिसे कुछ विधायक विधानसभा में ले आए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वाटर बॉडी में टूरिज्म शुरू करने की नीयत से काम कर रही है। इसमें सरकार का पैसा नहीं लग रहा है, बल्कि हमें राजस्व आ रहा है। जब काम करने की नीयत साफ हो, तो आरोपों से नहीं डरते। उन्होंने कहा कि दशहरा मेले में तंबोला को लेकर लगाए गए आरोप सही नहीं है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →