होम्योपैथी एवं यूनानी विभाग ने निकली वैकेंसी
स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एएमओ के नवसृजित पदों में से 204 पदों को किया जाएगा पुनः नामित
120 पद एचएमओ तथा 84 पद यूएमओ के रूप में होंगे पुनः नामित, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी मंजूरी
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर – हरियाणा में आयुष स्वास्थ्य सेवाओं तक जनता की आसान पहुंच सुनिश्चित करने तथा होम्योपैथी एवं यूनानी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नवसृजित आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (एएमओ) के 1085 पदों में से 204 पदों को पुनः नामित करने का निर्णय लिया है। इनमें 120 पदों को होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी (एचएमओ) तथा 84 पदों को यूनानी चिकित्सा अधिकारी (यूएमओ) के रूप में पुनः नामित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस संबंध में आज प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
सरकारी प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में सभी पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर 1000 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिए थे। इन निर्देशों की का अनुपालन करते आयुष विभाग में एएमओ के 1085 पद सृजित किए गए।