Himachal News:
कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चलेगी पैनोरमिक विस्ताडोम ट्रेन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीम ने किया ट्रायल, 24 नवंबर तक चलेगा निरीक्षण
बाबूशाही ब्यूरो, 22 नवंबर 2024
शिमला। कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक लाल रंग में चलने वाली पैनोरमिक ट्रेन का नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीम ने ट्रायल किया। ट्रायल के दौरान मंत्रालय की टीम ने धर्मपुर ट्रेन को रोककर बोगियों की जांच की। पैनोरमिक विस्ताडोम ट्रेन दोपहर करीब 2:00 बजे कालका से शिमला की ओर रवाना हुई। ट्रेन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय समेत रेल बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।
ट्रेन करीब 3:48 बजे धर्मपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां पर 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी होने के बाद कुमारहट्टी की ओर चली। वहीं, ट्रेन 5:30 बजे सोलन से शिमला की ओर निकली। बताया जा रहा है कि रेल सेक्शन के बीच कई जगह ट्रेन को रोक कर जांच होनी है। इसी जांच पर चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीसीआरएस) मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।
यह ट्रायल 24 नवंबर तक चलेगा। सीसीआरएस की रिपोर्ट आने के बाद ही रेल मंत्रालय पैनोरमिक विस्ताडोम कोच को चलाने का निर्णय लेगा।
गौर रहे कि विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पैनारमिक विस्ताडोम कोच चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके चलने से लोग प्रदेश की हसीन वादियों को ओर करीब से निहार सकें। इस कोच को और आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। इन कोच के हर तरह के ट्रायल हो चुके है। लाल रंग से युक्त पैनोरमिक विस्ताडोम कोट टॉय ट्रेन की खूबसूरती को चार चांद लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
पैनोरमिक विस्ताडोम कोच का ट्रायल शिमला तक किया जा रहा है। उच्चाधिकारी ट्रायल में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की जांच कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों की रिपोर्ट के बाद इस ट्रेन की सुविधा लोगों को दी जाएगी।
- नवीन कुमार,
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, रेल मंडल अंबाला।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →