डीएफसी ने 10 प्लेयर्स से खेलते हुए छीनी राजस्थान यूनाइटेड से जीत, ड्रॉ मैच में अंक किए साझा
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 12 जनवरी। आईलीग 2024-25 में डीएफसी ने होम ग्राउंड पर शानदार खेल दिखाया और राजस्थान यूनाइटेड को 10 प्लेयर्स के साथ खेलते हुए भी ड्रॉ पर रोका। डीएफसी के खिलाड़ी अंतिम मिनट तक संघर्ष करते रहे और फिर अंक साझा किए। उन्होंने एक प्लेयर कम होते हुए भी राजस्थान के हाथों से जीत छीन ली।
माहिलपुर फुटबॉल स्टेडियम पर मुकाबले की शुरुआत दोनों ओर से आक्रामक अंदाज में हुई। डीएफसी के प्लेयर गोल करने के लिए मूव बना रहे थे, लेकिन दूसरी ओर से राजस्थान ने डिफेंस को मजबूती के साथ संभाला। वहीं, डीएफसी के डिफेंस ने भी गोल नहीं होने दिया और मेहमान टीम खाता नहीं खोल सकी। कई प्लेयर्स को पीला कार्ड दिखाया गया, लेकिन गोल नहीं हुआ। पहले हाफ का अंत 0-0 स्कोर के साथ ही हुआ।
दूसरे हाफ की शुरुआत बदलाव के साथ हुई और कोच ने बेंच पर बैठे प्लेयर्स को मौका दिया। इसके बाद भी स्कोर पर असर नहीं पड़ा और 67वें मिनट में रेफरी ने डीएफसी को फाउल पर रेड कार्ड दिखाया। इसपर राजस्थान को पेनल्टी मिली, जिसे स्पेनिश फुटबॉलर एलेन ने गोल में बदला। राजस्थान यूनाइटेड ने इस गोल के साथ मैच में 0-1 से बढ़त बना ली।
डीएफसी ने हार नहीं मानी और पूरी ताकत के साथ अटैक करना शुरू किया। मैच अंतिम समय में था और डीएफसी ने बराबरी तलाश ली। 83वें मिनट में होम ग्राउंड पर खेल रही टीम डीएफसी को सफल मूव मिला। नाइजीरियन स्टार नेल्सन एसर ओकवा ने बिनोंग के असिस्ट पर गोल दागा। बोर्ड पर स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। दोनों टीमों ने इसके बाद लीड लेने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मैच का अंत बराबरी के साथ हुआ और 10 प्लेयर्स के साथ डीएफसी ने राजस्थान के हाथों से जीत छीन ली।
मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। होम टीम डीएफसी के पास 8 मैच के बाद 9 अंक हो गए हैं और वे 7वें स्थान पर हैं। टॉप-5 में जगह बनाने से टीम सिर्फ 1 अंक दूर है। वहीं, राजस्थान यूनाइटेड 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मैच में डीएफसी ने लड़ने का जज्बा दिखाया और हार नहीं मानी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →