Himachal News: 125 यूनिट फ्री बिजली चाहिए तो फटाफट कर लीजिये ये काम, 15 फरवरी तक डेडलाइन
कुल 23 लाख 55 हजार 966 मीटरों की होनी है ई-केवाईसी
बाबूशाही ब्यूरो, 12 जनवरी 2025
शिमला। राज्य में बिजली बोर्ड द्वारा चलाई जा रही ई-केवाईसी का अभियान अभी लगभग 73 फीसदी तक पूरा हो सका है। बिजली बोर्ड सोमवार से नए सिरे से अभियान की शुरुआत करेगा, क्योंकि सरकार ने इसके लिए 15 फरवरी तक का टारगेट दिया है।
अभी तक मुबारकपुर सब-डिवीजन ऐसा है, जहां बिजली बोर्ड ने 100 फीसदी ई-केवाईसी का काम पूरा कर दिया है, जबकि भरवाईं में यह काम 99 फीसदी तक हो चुका है। जिन घरों में ई-केवाईसी करवाने के लिए लोग नहीं मिल पाए, वहां पर दोबारा से कर्मचारी दस्तक देंगे। बिजली बोर्ड के सब-स्टेशनों और अलग से भी इसके लिए सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
31 जनवरी को बिजली बोर्ड प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगी है और सभी चीफ इंजीनियर 31 जनवरी को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।
इसके बाद अगले 15 दिन का अभियान यहां पर चलेगा। सरकार से निर्देश मिलने के बाद बिजली बोर्ड ने अपने चीफ इंजीनियरों से बात की है और उनको अभियान में तेजी लाने को कहा है।
नैहरियां सब-डिवीजन में यह काम 99.43 फीसदी तक हो चुका है वहीं निरमंड में 88.98 फीसदी तक पहुंचा है। भुमति सब-डिवीजन में भी 94.96 फीसदी, छोटा शिमला सब-डिवीजन में 44 फीसदी, नालागढ़ सब-डिवीजन में 50 फीसदी, पांवटा में 43 फीसदी, परवाणू सब-डिवीजन में 48 फीसदी लोगों की ईकेवाईसी हो पाई है। कुल 23 लाख 55 हजार 966 बिजली मीटरों को काउंट किया जाना है, जिसमें से 17 लाख 13 हजार 378 मीटरों की गणना ईकेवाईसी के लिए कर दी गई है।
20 फीसदी लोग ही बचे
एक तरफ बिजली बोर्ड स्वेच्छा से सबसिडी छोड़ने वालों के परफॉर्मा भरवाएगी, तो दूसरी ओर ईकेवाईसी का दौर भी जारी रहेगा। सरकार ने तय कर दिया है कि यदि 15 फरवरी तक कोई अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उसकी सबसिडी खुद भी खुद बंद हो जाएगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →