← GO BACK
पंजाब की सीनियर हैंडबॉल टीम ने जीती
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़: पंजाब की सीनियर हैंडबॉल टीम (महिला) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप जीत ली। फाइनल मुकाबले में टीम ने अपनी मजबूत रणनीति और जीत के जज्बे से विरोधी टीम को हराया. पंजाब हैंडबॉल एसोसिएशन ने टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ को बधाई दी है। ये प्रतियोगिताएं 5 से 9 जनवरी के बीच बिहार में आयोजित की गई थीं. इस दौरान पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को 40-25 अंकों से हरा दिया।
केके
← Go Back
←Go Back