रेलवे ने 11 ट्रेनें रद्द कीं, देखें सूची
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 12 जनवरी 2025: देशभर में मौसम बदल रहा है, जिसका असर दैनिक जीवन पर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण हर दिन कई दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। प्रतिदिन कई उड़ानें और रेलगाड़ियां रद्द की जा रही हैं। रेलवे ने कल भी कई ट्रेनें रद्द कर दी थीं। इस संबंध में आज भी दर्जनों ट्रेनें नहीं चलेंगी। रद्दीकरण के अलावा कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। यदि आप आज भी यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की सूची अवश्य देख लें।
कौन सी रेलगाड़ियां रद्द की गईं?
ट्रेन संख्या 19721, जयपुर-बयाना जंक्शन रद्द
ट्रेन नं. 19722, बयाना जंक्शन-जयपुर रद्द
ट्रेन नं. 14801, जोधपुर-इंदौर जंक्शन रद्द
ट्रेन नं. 12465, इंदौर जंक्शन-जोधपुर रद्द
ट्रेन नं. 1246, जोधपुर-6 रद्द
ट्रेन संख्या- 14802, इंदौर जंक्शन-जोधपुर रद्द
गाड़ी संख्या- 14813, जोधपुर-भोपाल रद्द।
ट्रेन संख्या- 14814, भोपाल-जोधपुर रद्द
ट्रेन संख्या- 18628 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस रद्द
ट्रेन नंबर- 68728, रायपुर-बिलासपुर नंबर 68, बिलासपुर 3
, बिलासपुर 3, बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द
इन ट्रेनों के संचालन में हुआ बदलाव
ट्रेन संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर, अजमेर से कोटा तक रद्द,
ट्रेन संख्या 12956, जयपुर-मुंबई सेंट्रल, कोटा से मुंबई सेंट्रल तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस से भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, ट्रेन संख्या. यह नीमच और मंदसौर स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर को भरतपुर स्टेशन पर रोका जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →