साइबर सिक्योरिटी पर जागरूक होंगे एमिटी विवि के छात्र
विवि प्रबंधन ने साइबर कॉप्स के साथ किया एमओयू
रमेश गोयत
चंडीगड़। भविष्य की चुनौतियों के बीच साइबर सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए अब एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति नियमित रूप से जागरूक किया जाएगा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए साइबर कॉप्स मोहाली व एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू किया गया है। इस मौके पर कई विवि की तरफ से डॉ.आर.के. कोहली, डॉ.दलीप कुमार, डॉ.रजनी मोहाना, राकेश कुमार सहगल,भूपिंदरजीत सिंह कपूर और तरुण मल्होत्रा शामिल थे। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाना और उन्हें डिजिटल युग की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
साइबर कॉप्स के संस्थापक एवं साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ तरुण मल्होत्रा ने इस सहयोग के तहत छात्रों को डिजिटल सुरक्षा से जुड़े खतरों से निपटने के लिए व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को साइबर सुरक्षा सिद्धांतों में प्रशिक्षित करने के अलावा ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और अनुसंधान को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। छात्रों की भविष्य के मद्देनजर सुरक्षित डिजिटल दुनिया के निर्माण में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा साइबर सुरक्षा को करियर के रूप में कैसे अपनाया जाए इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →