Himachal News: पत्नी कैंसर पीड़ित; तबादले के लिए DFO ने की मिन्नतें, सुनवाई न हुई तो करना पड़ा रिजाइन
पांगी में तैनात फॉरेस्ट अफसर ने कैंसर से पीड़ित पत्नी की देखभाल के लिए लिया फैसला
धर्मशाला के पास ट्रांसफर के लिए कई बार उच्च अधिकारियों से लगा चुके हैं गुहार
बाबूशाही ब्यूरो, 21 नवंबर 2024
धर्मशाला। चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी में तैनात डीएफओ डीएस डढवाल ने बीमार पत्नी की देखभाल की खातिर सरकारी नौकरी से रिजाइन कर दिया। कैंसर से पीड़ित पत्नी की देखभाल के लिए उच्च अफसरों से कई बार लगाई गुहार काम न आने के बाद फोरेस्ट अफसर ने यह कदम उठाया है।
मौजूदा समय में डीएस डढवाल पांगी में सेवाएं दे रहे थे। उनकी पत्नी बिंदू कंवर धर्मशाला के फरसेटगंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर केमिस्ट्री प्रवक्ता तैनात हैं। वह कैंसर से पीड़ित हैं। मूल रूप से कांगड़ा के परागपुर के रहने वाले डीएस डढवाल ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कई बार उच्च अधिकारियों से बात की थी। कायदे अनुसार उनकी पोस्टिंग वन्य प्राणी विंग में होनी चाहिए थी। अपनी पोस्टिंग के लिए सरकार को भी निवेदन कई बार किया कि उनकी पत्नी की मेडिकल स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बकौल डडवाल नौ माह पहले जब मेरी पोस्टिंग पांगी हुई थी, तब मैंने सरकार से निवेदन किया था कि मेरी पोस्टिंग धर्मशाला के नजदीक कर दी जाए। इसी बीच नौ महीने हो गए, कुछ नहीं हुआ।
परिवारिक परिस्थितियां ऐसी बन गई कि इस्तीफे के अलावा कोई चारा नहीं था। डढवाल ने बताया कि उन्होंने साढ़े 28 साल से अधिक सेवाएं दी हैं। अभी उनकी पोस्टिंग डीएफओ पांगी टेरिटोरियल डिवीजन में थी। डीएस डढवाल वन अधिकारी व एक प्रसिद्ध वन्यजीव प्रबंधक हैं, जो न केवल प्रदेश में, बल्कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रजातियों, विशिष्ट आवास दृष्टिकोण को समझने के कौशल और परिदृश्य स्तर पर समग्र रूप से पारिस्थितिकी की गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →