गुरु नानक देव जी का स्वांग रचाने का मामला, प्रबंधकों ने सिख समाज से मांगी माफी
चंडीगढ़, 21 नवंबर 2024 :
सोशल मीडिया पर श्री गुरु नानक देव जी का स्वांग रच कर लोगों से माथा टिकवाने वाले की एक वीडियो वायरल हुई जिसके बाद प्रबंधकों ने सिख समाज से माफी मांग ली है। दूसरी ओर कल शाम शिरोमणी कमेटी दफ्तर से जारी बयान में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मूल रूप से मिली जानकारी अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो मध्य प्रदेश के शहडोल में सिंधी भाईचारे की तरफ से करवाए गए एक समागम की बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि सिख धर्म के अंदर गुरु साहबान की नकल करने की सख्त मनाई है और इस वीडियो से सिख जगत की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है सिंधी भाईचारे के प्रधान रमेश खत्री की तरफ से टीवी चैनल पर सिख समाज से माफी मांगी है और कहा है कि पूरा सिंधी समाज गुरु जी का आदर व सम्मान करता है यह सब कुछ गलती और ना समझी के कारण हुआ है। बता दे कि पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी की नकल करके सिख जगत की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली वायरल हो रही इस वीडियो का नोटिस लेते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं ।
एडवोकेट धामी ने कहा कि सिंधी समाज श्री गुरु नानक देव जी के प्रति श्रद्धा रखता है तथा उनसे संबंधित सभी दिहाड़ों को भी मानता है पर सिख समाज की परंपराओं व मर्यादा का ख्याल रखना सभी के लिए बेहद जरूरी है । किसी को भी गुरु सहबान की नकल करने तथा मर्यादा विरुद्ध हरकत करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि इस संबंध में धर्म प्रचार कमेटी के मध्य प्रदेश में चल रहे सिख मिशन उज्जैन के प्रचारकों को पड़ताल करके मुकम्मल रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →