सीजीसी लांडरां ने रिसर्च और स्टूडेंट एक्सचेंज अवसरों का विस्तार किया - तीन इंटरनेशनल इंस्टीटूशन्स के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (सीजीसी) लांडरां के डिपार्टमेंट ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स ने तीन प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंस्टीटूशन्स के साथ मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। ये संस्थान हैं, ईस्टर्न मेडिटेरेनियन यूनिवर्सिटी (ईएमयू), साइप्रस, ब्रिट्स इम्पीरियल यूनिवर्सिटी कॉलेज, शारजाह, यूएई और अल्बस्टाड्ट-सिगमारिंगन यूनिवर्सिटी, जर्मनी। ये साझेदारियां सीजीसी लांडरां के छात्रों और फैकल्टी को ग्लोबल एक्सपोज़र, डाइवर्स लर्निंग ऑप्पोेरटूनिटीज़ और एकेडेमिक्स, रिसर्च और कल्चरल आदान- प्रदान के नए रास्ते प्रदान करने के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेंगी।
सीजीसी लांडरां ने अब तक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा, बेल्जियम और अन्य देशों की एएसीएसबी-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों सहित विश्वभर के अग्रणी संस्थानों के साथ 50 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। ये साझेदारियां सीजीसी के छात्रों के करियर के बेहतर अवसरों, शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई हैं।
ईस्टर्न मेडिटेरेनियन यूनिवर्सिटी, साइप्रस के साथ साझेदारी के अंतर्गत, छात्रों को आर्टिक्यूलेशन पाथवे, सेमेस्टर-अब्रोड प्रोग्राम, ऑनलाइन और शॉर्ट कोर्स, और रिसर्च व फैकल्टी विकास पहलों के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त, इस साझेदारी के माध्यम से जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट, क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम, स्टडी विजिट्स और इंटरनेशनल कांफ्रेंस और सेमिनार्स में भाग लेने के लाभ भी मिलेंगे। इसी प्रकार, ब्रिट्स इम्पीरियल यूनिवर्सिटी कॉलेज, शारजाह, यूएई के साथ एमओयू शॉर्ट कोर्स, इंटर्नशिप और इनोवेटिव कोलैबोरेशन पर केंद्रित रहेगा। यह साझेदारी छात्रों को एक्सचेंज प्रोग्राम, स्टडी ट्रिप्स और जॉइंट रिसर्च एक्टिविटीज़ के माध्यम से ग्लोबल अकादमिक और प्रोफेशनल अनुभव प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी। अल्बस्टाड्ट-सिगमारिंगन यूनिवर्सिटी, जर्मनी के साथ हुए समझौते का उद्देश्य इंडस्ट्रियल रिसर्च और शिक्षा में अकादमिक सहयोग को मजबूत करना है। संयुक्त पहलों में सहयोगात्मक डिग्री प्रोग्राम, रिसर्च प्रोजेक्ट्स, छात्र और
फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, और इंटरनेशनल कॉन्फरेन्सेस, वर्कशॉप्स और लेक्टर्स का आयोजन शामिल है।
सीजीसी लांडरां के कैंपस डायरेक्टर, डॉ. पी.एन. हृषीकेशा ने इस एमओयू पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "सीजीसी लांडरां में, हम ऐसे अवसर पैदा करने में विश्वास करते हैं जो हमारे छात्रों और फैकल्टी को सशक्त बनाएं। ये साझेदारियां उन्हें ग्लोबल एक्सपीरियंस और कल्चरल एक्सचेंज के माध्यम से शिक्षा, रिसर्च और पर्सनल डेवलपमेंट में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेंगी।''सीजीसी लांडरां के इंटरनेशनल अफेयर्स के डीन, डॉ. रमणदीप सैनी ने कहा, "ईएमयू, ब्रिट्स इम्पीरियल यूनिवर्सिटी और अल्बस्टाड्ट-सिगमारिंगन यूनिवर्सिटी के साथ हमारी साझेदारियां हमारे छात्रों को विविध शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच, अत्याधुनिक शोध में भागीदारी, और उनकी शैक्षणिक एवं प्रोफेशनल क्षमताओं को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेंगी।''
इन अंतरराष्ट्रीय पहलों के माध्यम से, सीजीसी लांडरां अपने छात्रों और फैकल्टी के लिए एक डायनामिक, रिसर्च फोकस्ड, इंडस्ट्री से जुड़ा और समृद्ध शिक्षण वातावरण प्रदान करने के अपने मिशन पर दृढ़ बना हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →