Himachal News: परीक्षा में फेल होने के डर से फंदे पर झूल गई जमा दो की छात्रा, तनाव के चलते उठाया खौफनाक कदम
बाबूशाही ब्यूरो, 20 नवंबर 2024
चंबा। परीक्षा में फेल होने के डर से छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
बनीखेत क्षेत्र में सलूणी तहसील की जमा दो की एक छात्रा ने पंखे से फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।
परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि छात्रा काफी समय से तनाव में थी कि वह परीक्षा में फेल हो जाएगी। उसके एक हाथ की हड्डी दो माह पहले एक हादसे में फ्रेक्चर हो गई थी, जिस कारण वह परीक्षा नहीं दे पाई थी।
परिजनों ने बताया कि इसी तनाव के चलते उनकी बेटी ने फेल होने के डर से खुदकुशी कर ली। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर खुदकुशी का मामला IPC 194 के तहत दर्ज किया है, इसकी छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सौंप दिया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →