Himachal News: पिछले 24 घंटों से अंधेरे में स्पीति घाटी, प्रदेश सरकार बेखबर
सरकार जनजातीय जिलों के लिए कर रही कोरी घोषणाएं : रवि ठाकुर
बाबूशाही ब्यूरो, 18 दिसंबर 2024
काजा। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति की स्पीति घाटी पिछले 24 घंटों से अंधेरे में है। कड़ाके की ठंड में भी घाटी के लोगों को प्रदेश सरकार बिजली जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने में असफल है। लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने प्रदेश पर जनजातीय जिला के लिए सिर्फ कोरी घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि धरातल पर सरकार जनजातीय लोगों को इस ठंड के मौसम में बिजली भी सुचारू नहीं रख पा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों से स्पीति घाटी अंधेरे में है और बिजली आपूर्ति के सारे स्रोत पूरी तरह ठप हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि आपात समय में घाटी को बिजली आपूर्ति करने वाला 250 केवीए जेनरेटर भी बंद पड़ा है। जबकि रोंगटोंग हाइड्रो प्रोजेक्ट और किन्नौर से आने वाली विद्युत ट्रांसमिशन लाइन भी पूरी तरह बाधित है। लेकिन सरकार इन सबसे बेखबर है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों स्पीति घाटी में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बड़ी बड़ी बातें कही गईं थीं लेकिन धरातल पर सच्चाई क्या है यह घाटी के लोग ही जानत हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि स्पीति घाटी वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के लिए देश के साथ साथ विदेशों में भी अपनी खासी पहचान रखती है और इन दिनों देश विदेश से पर्यटक बर्फानी तेंदुए को देखने यहां पहुंचते हैं ऐसे में स्पीति पहुंचे पर्यटकों को भी अपने इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स चार्ज करने में खासी दिक्कतें हो रही हैं।
रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल स्पीति को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है इसकी सच्चाई यहीं से पता चलती है। ठाकुर ने कहा कि अपने समय में उन्होंने घाटी के लोगों को कभी ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करने दिया, लेकिन अब सरकार और उसके नुमाइंदे जश्न मनाने में व्यस्त हैं, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के लोग मूलभूत सुविधाएं के लिए तरस रहे हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →