पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक खाली किए:SKM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
बाबूशाही ब्यूरो
पटियाला, 18 दिसंबर, 2024ः शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसानों ने पंजाब में 3 घंटे रेलवे ट्रैक जाम किए। 3 बजते ही किसानों ने ट्रैक खाली कर दिए। रेलवे ट्रैक जाम होने से दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लुधियाना के ढंडारी कलां में रोकना पड़ा। किसानों के प्रदर्शन से करीब 60 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।
वहीं धरना खत्म होते ही संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में इमरजेंसी मीटिंग शुरू हो गई है। इसके बाद डल्लेवाल के संघर्ष को समर्थन देने का ऐलान हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →