Himachal News: रेहड़ी-फड़ी वाले करोड़ों की फर्म के मालिक, राष्ट्रव्यापी जीएसटी जांच अभियान में हुआ खुलासा
हिमाचल में फर्जीवाड़े के सिरे ढूंढने में जुटा आबकारी कराधान विभाग
बाबूशाही ब्यूरो, 08 नवंबर 2024
शिमला। रेहड़ी-फड़ी पर मूंगफली बेचने से कबाड़ उठाने वाले तक करोड़ों की फर्म के मालिक हैं। जीएसटी फर्जीवाड़े में राष्ट्रव्यापी अभियान से इसका खुलासा हुआ है। फर्जीवाड़े के तार कई राज्यों तक फैले हैं। हिमाचल में जो कंपनियां बनाई गई हैं, उनके मालिक उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन ये सभी बड़े उद्योगति नहीं, बल्कि इनमें से ज्यादातर आम लोग हैं, जो मुश्किल से अपना गुजारा चला रहे हैं। इनके आधारकार्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर जीएसटी में पंजीकरण किया गया है।
प्रदेश में करीब 200 कंपनियां जांच के दायरे में हैं और इन कंपनियों के पंजीकरण के दौरान जो रिकार्ड सामने आए हैं, उनके आधार पर अब विभाग जमीनी स्तर की कार्रवाई में जुट गया है। कंपनी संचालकों के आधार कार्ड हिमाचल के बाहर पंजीकृत हैं। इनका इस्तेमाल कर टैक्स चोरी का जाल बुना गया है। हालांकि अब मामले खुलने के बाद केंद्र सरकार और जांच एजेंसियां मिलकर फर्जीवाड़े के सिरे ढूंढेंगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जीएसटी पंजीकरण को लेकर देशव्यापी अभियान छेड़ा था। 15 अक्तूबर तक इस अभियान के दौरान देश भर में संदिग्ध पाए गए 73 हजार जीएसटी नंबरों की जांच की गई।
केंद्र सरकार ने इस जांच के दौरान हिमाचल में पंजीकृत कंपनियों के आंकड़े राज्य आबकारी विभाग के साथ साझा किए हैं। दो माह के इस अभियान में ये आंकड़े लगातार बदलते रहे हैं। सितंबर में 150 कंपनियों की लिस्ट हिमाचल भेजी गई थी और इसके बाद अब इस संख्या में नए आंकड़े भी जुड़ गए हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →