Himachal Weather Update: हिमाचल में शुक्रवार से फिर करवट बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार
कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और चंबा जिलों में बर्फबारी की संभावना
बाबूशाही ब्यूरो, 26 दिसंबर 2024
शिमला। बर्फबारी से हल्की राहत के बीच मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। हालांकि 26 को मौसम साफ रहने का अनुमान है। वीरवार को कुल्लू समेत अन्य जिलों में धूप खिली।
आगामी तीन दिनों तक अधिक ऊंचाई वाले पांच जिलों में भारी से बहुत भारी हिमपात होने की आशंका है, जबकि मध्यम और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और चंबा जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही इन जिलों में पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड को आवश्यक तैयारी के भी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर को मौसम खराब होगा।
इस बीच बर्फबारी और बारिश का सिलसिला 29 दिसंबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने तापमान में कमी आने की भी आशंका जताई है।
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी दर्ज की गई है। इनमें कोकसर में 5.7, शिलारो और खदराला में 5.0 , पूह में 2.0, सांगला में 1.8, केलांग, गोंडला और चंबा के जोत में एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
कसोल में 13 एमएम बारिश
कसोल में 13.0 एमएम, भुंतर में 9.7, रामपुर में 9.4, शिमला में 8.4, बंजार में 8.4, बजौरा में 8.0 , सयोबाग में 7.2, मनाली में 7.0, गोहर में 6.0 व मंडी में 5.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक सुंदरनगर, हमीरपुर और बिलासपुर में कोहरा छाए रहने की बात कही है। इस दौरान ऊना, हमीरपुर, सुंदरनगर और चंबा में शीतलहर की आशंका जताई है। प्रदेश भर में बीते चौबीस घंटे के दौरान तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →