← GO BACK
मेलबर्न टेस्टः विराट कोहली को मैच रेफरी ने दी बड़ी सजा
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया. लेकिन उनकी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने उन्हें टक्कर मार दी. अब विराट कोहली को बड़ी सजा मिली है. मैच रेफरी ने पहले ही दिन विराट कोहली पर जुर्माना लगा दिया है. विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है। बता दें कि विराट कोहली दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे और सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे. इसके बाद कोहली सीधे 19 साल के इस बल्लेबाज की तरफ चलकर आए और उन्हें कंधा मार दिया. इस घटना के बाद विराट कोहली की जमकर आलोचना की गई.
← Go Back
←Go Back