हिमाचल में New Year का जश्न मनाने वालों के लिए Good News
बाबूशाही ब्यूरो
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में व्हाइट-क्रिसमस के बाद अब न्यू-ईयर पर भी अच्छी बर्फबारी के आसार है। देशभर से हिल स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे। मौसम विभाग (IMD) की माने तो न्यू-ईयर से पहले प्रदेश के सात जिलों में अच्छी बर्फबारी होगी। राहत की बात यह है कि 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। इससे प्रशासन के पास टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने वाले सड़कें खोलने का पूरा समय होगा।
कल शाम (27 दिसंबर) को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होगा। इससे अगले 48 घंटे तक पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। अधिक ऊंचे क्षेत्रों में 29 दिसंबर को भी WD का असर नजर आएगा। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के निचले इलाकों में इन तीन दिनों के दौरान अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →