Himachal News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम कर रहा बड़े बदलाव, होटलों में अब इन बोतलों में मिलेगा पानी
प्लास्टिक का प्रयोग खत्म करने की दिशा में कदम, खान-पान में नए व्यंजन होंगे शामिल
बाबूशाही ब्यूरो, 26 दिसंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों पर संकट के बादल छंटने के बाद बड़े बदलाव की कवायद शुरू हो गई है। होटलों में व्यवस्थाओं को बढ़ाने के साथ साथ सैलानियों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है।
एचपीटीडीसी के होटलों में प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने की दिशा में प्रयास करते हुए पीने के पानी को अब शीशे के बोतलों में दिया जा रहा है। इसके अलावा फिल्टर पानी भी सभी रेस्तरां में रखा गया है। खान-पान में भी कई नए व्यंजन जोड़े जा रहे हैं। पर्यटन निगम के होटलों को बंद करने के कयासों और सियासी गरमाहट के बाद आखिर धर्मशाला कांप्लेक्स के करीब आधा दर्जन होटलों में बदलाव शुरू हो गए हैं।
होटल धौलाधार, कुनाल व कश्मीर हाउस से लेकर भागसू व अन्य इकाइयों में छोटे-छोटे बदलाव कर यहां आने वाले सैलानियों को सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। सभी कर्मचारियों को वर्दी पहनना अनिवार्य बनाने के साथ साथ नेम प्लेट लगाने और साफ सफाई से लेकर होटलों की साज सजा को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में दर्जनों कनाल भूमि पर बने एचपीटीडीसी के आलीशान होटलों के दिन बहुरेंगे और यहां आने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी।
उधर, हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम कर्मचारी संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष शशि शर्मा का कहना है कि होटलों में सुविधाएं बढ़ाना स्वागत योग्य निर्णय है। निगम के कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काम चल रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →