किसान आंदोलनः डल्लेवाल की सेहत नाजुक, बोलने में भी हो रही दिक्कत
बाबूशाही ब्यूरो
पटियालाः फसलों की MSP समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (वीरवार) को 31वें दिन में दाखिल हो गया है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं। वह इशारों से ही बातचीत कर रहे हैं। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत चिंताजनक स्थिति में है। 30 दिनों से कुछ नहीं खाया और पानी के अलावा कुछ पिया नहीं है । उनके हाथ पीले पड़ गए। वह अब बोल नहीं पा रहे हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों एवं किसी संवैधानिक संस्थाओं को कोई गलतफहमी न रहे, इसलिए जगजीत सिंह डल्लेवाल के कीटोन बॉडी समेत सभी टेस्ट सरकारी डॉक्टरों को भी करने चाहिए और उनकी रिपोर्ट देश के साथ साझा करनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →