Shahi Mahatma gang busted in Shimla : चिट्टा तस्कर शाही महात्मा गैंग के 16 सदस्य गिरफ्तार
पिछले 3 से 4 वर्षों में रोहड़ू और चिढ़गांव क्षेत्र में चिट्टे की तस्करी में सक्रिय है गिरोह
बाबूशाही ब्यूरो, 21 नवंबर 2024
शिमला। शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चलाने वाले शाही महात्मा गिरोह के 16 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शिमला पुलिस के ठियोग थाना की टीम डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में एसएचओ कोटखाई और ठियोग के सहयोग से ऊपरी शिमला में शाही महात्मा गिरोह का नेटवर्क ध्वस्त करने में सफल रही है।
पुलिस ने शाही महात्मा गिरोह चलाने वाले शिमला के एक सेब कारोबारी शशि नेगी उर्फ शाही महात्मा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले इसी गिरोह से जुड़े जम्मू और कश्मीर के एक तस्कर को 468 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पुलिस ने जांच को बढ़ाते हुए वित्तीय जांच और टेक्निकल इनपुट का अध्ययन किया। इसी आधार पर शिमला पुलिस ने गिरोह के 16 नए सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 53 वर्षीय यशवंत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव शरोब डाकघर अढाल तहसील और पुलिस थाना रोहड़ू, 25 वर्षीय प्रदीप चौहान पुत्र देवींद्र सिंह चौहान निवासी गांव समाला डाकघर और पुलिस स्टेशन रोहड़ू, 29 वर्षीय ललित ठाकुर पुत्र भीम ठाकुर निवासी गांव और पुलिस थाना रोहड़ू जिला शिमला, 24 वर्षीय अमन नेगी पुत्र स्व. सुभाष नेगी गांव बथावा पीओ कलोटी, तहसील और पुलिस स्टेशन चिढ़गांव, 35 वर्षीय बृजमोहन पुत्र त्रिलोक चंद निवासी गांव और डाकघर सीमा, तहसील और पुलिस स्टेशन रोहड़ू जिला शिमला, 32 वर्षीय रावेश पुत्र रामेशवर सिंह निवासी गांव शरोली तहसील और पुलिस स्टेशन चिढ़गांव, 35 वर्षीय विजेंद्र रावत पुत्र पारदमान सिंह निवासी गांव बथावा निवासी कलोटी तहसील और पुलिस थाना चिढ़गांव जिला शिमला, 25 वर्षीय मोहित ठाकुर पुत्र सुरेश पाल निवासी गांव भमराणी डाकघर देवीधार तहसील और पुलिस स्टेशन चिढ़गांव जिला शिमला, 30 वर्षीय प्रशांत राठौर पुत्र स्व. अमर सिंह निवासी गांव नोई डाकघर जगोठी, तहसील और पुलिस स्टेशन रोहड़ू जिला शिमला, 29 वर्षीय साहिल ठाकुर पुत्र दलीप सिंह ठाकुर निवासी गांव खनोला डाकघर समरकोट, तहसील और पुलिस स्टेशन रोहड़ू जिला शिमला, 27 वर्षीय हितेष ठाकुर पुत्र रमेश कुमार निवासी और गांव अढाल तहसील और पुलिस स्टेशन रोहड़ू, 29 वर्षीय हर्ष धांटा पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव मगवाटा डाकघर कियाना जिला शिमला तहसील और पुलिस स्टेशन जुब्बल जिला शिमला, 27 वर्षीय सार्थक सूद पुत्र संदीप सूद निवासी जिला समाला डाकघर और तहसील राेहड़ू जिला शिमला, कुनाल शादरू पुत्र पप्पू शादरू निवासी गांव दशालनी, डाकघर तहसील और पुलिस स्टेशन रोहड़ू जिला शिमला, जतिन ठाकुर पुत्र कलम सिंह निवासी गांव चेबडृी निवासी कांसाकोटी तहसील और डाकघार रोहड़ू और 27 वर्षाीय श्रेयस मेहता पुत्र विनोद कुमार मेहता निवासी गांव पटसारी डाकघर तहसील जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है।
उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शाही महात्मा गिरोह के मुख्य सरगना शाही महात्मा पहले से ही गिरफ्तार है। यह गिरोह पिछले 3 से 4 वर्षों में रोहड़ू और चिढ़गावं क्षेत्र में चिट्टे की तस्करी में सक्रिय था। इस दौरान करीब 7 से 8 करोड़ रुपए की ड्रग मनी का प्रयाेग किया गया। उन्होंने बताया कि शिमला पुलिस चिट्टा तस्करी गिरोह का नेटवर्क तोड़ रही है। हाल ही में 3 गिरोह के 62 तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →