सेंसेक्स 906 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ
बॉम्बे: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स आज 906.80 अंक यानी 1.14% गिरकर 78,589.35 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 288.80 अंक यानी 1.2% गिरकर 23,852.50 अंक पर आ गया.
हालांकि, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 148.80 अंक या 0.19% बढ़कर 79,644.95 पर और 84.50 अंक या 0.35% बढ़कर 24,225.80 पर खुले। शेयर बाजार का कारोबार खत्म होने पर बीएसई. सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 25 शेयर भारी गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 5 शेयर लाभ में रहे। इसके साथ ही एनएसई की 2,864 कंपनियों में से 2,117 के शेयर गिरे, 674 के शेयर बढ़े और 73 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बीएसई पर नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके शेयर 3.16% गिरकर 380.05 रुपये पर बंद हुए। इसके साथ ही एनएसई में बिस्किट निर्माता कंपनी ब्रिटानिस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके शेयर 7.30% गिरकर 5038 रुपये पर आ गए।