सरकार की गलत नीतियों के कारण एचएमटी एप्पल मंडी पिंजौर के निर्माण में जनता के 422 करोड रुपए हुए बर्बाद- विजय बंसल
बंसल ने कहा कालका और आसपास के क्षेत्र में ना सेब की खेती ना अन्य फलो की खेती किसके लिए बनाई एप्पल मंडी
कांग्रेस नेता विजय बंसल ने भाजपा पर लगाया अधिकारियों और अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप
विजय बंसल ने कहा सफेद हाथी बनकर रह गई एप्पल मंडी, कालका क्षेत्र वासियों को नहीं मिला कोई लाभ
एप्पल मंडी पर खर्च किए आधे पैसों में ही चल जाती एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री, हजारों लोगों को मिलता रोजगार- विजय बंसल
बाबूशाही ब्यूरो
पिंजौर 20 नवंबर 2024। शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के करने कारण जनता के 422 करोड रुपए से अधिक राशि एचएमटी एप्पल मंडी के निर्माण पर बर्बाद कर दिए गए लेकिन कालका के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला, मंडी में केवल दो महीने के लिए सेब के व्यापारी आए और चले गए उसमें भी कालका के लोगों को पल्लेदारी तक का काम नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अरबो रुपए लगाने के बाद भी एचएमटी एप्पल मंडी अब लगभग सुनसान पड़ी है यह सफेद हाथी बनकर रह गई है। बंसल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पूर्व घोषणा करते हुए कहा था कि एप्पल मंडी आरंभ होने के बाद कालका क्षेत्र के 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन यहां पर किसी व्यक्ति को कोई रोजगार नहीं मिला भाजपा का यह दावा भी झूठा निकला।
विजय बंसल एडवोकेट ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड से आरटीआई के तहत प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नवंबर 2018 में एचएमटी की खाली पड़ी जमीन पर एप्पल मंडी का निर्माण करने की घोषणा की थी जिसके बाद हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने एचएमटी की 78 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड को एप्पल मंडी निर्माण के लिए 250 रुपए करोड रुपए में दी। एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मार्केटिंग बोर्ड ने ऋण लेकर और अन्य स्रोतों से राशि लेकर पिंजौर में एप्पल मंडी का निर्माण आरंभ किया जिसके तहत पहले चरण में मार्केटिंग बोर्ड ने 19.54 करोड़ रुपये की राशि मंडी निर्माण में खर्च की जबकि दूसरे चरण में 152.72 करोड रुपए की राशि लगाई जा रही है। और निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है।
विजय बंसल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 2 नवंबर 2018 में कालका में एप्पल मंडी की आधारशिला रखने आए थे उसी समय एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति संरक्षक एडवोकेट विजय बंसल के नेतृत्व में लोगों ने एचएमटी में एप्पल मंडी लगाने का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाए थे। बंसल ने कहा कि जब पिंजौर, कालका और आसपास के क्षेत्र में सेब की खेती ही नहीं होती ना ही यहां के लोगों के फलों के बगीचे हैं तो फिर पिंजौर में एप्पल मंडी लगाने का क्या ओचित्य था। विजय बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अधिकारियों और अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनता के अरबों रुपए खर्च करके पानी में बहा दिए हैं। इस मंडी से ना तो कालका के किसानों को लाभ पहुंचेगा ना ही कालका क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ होगा। विजय बंसल ने कहा कि यदि अब तक मंडी निर्माण पर जो खर्च किया है उसकी आधी राशि भी एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री पर लगाई जाती तो न केवल हजारों युवाओं को रोजगार मिलता बल्कि ट्रैक्टर निर्माण से हरियाणा सरकार को राजस्व प्राप्त होता और बिजली, पानी आदि की खपत से भी सरकार को लाभ अर्जित होता। कालका शहर में भी मार्केटिंग बोर्ड की मंडी है वहां पर पर्याप्त जमीन पड़ी है वेयरहाउस का बड़ा गोदाम है केवल थोड़ी सी राशि खर्च कर बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी देकर कालका की मंडी को भी आधुनिक रूप दिया जा सकता था जिससे सरकार का पैसा बचता और कालका की मंडी भी चालू हो जाती। और शेष बचा हुआ पैसा एचएमटी फैक्ट्री पर खर्च कर इसे दोबारा चला कर हजारों लोगों को रोजगार दिया जा सकता था। क्योंकि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2016 में एचएमटी की ट्रैक्टर फैक्ट्री बंद कर हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है उसकी भरपाई हो जाती।
विजय बंसल ने कहा कि वैसे भी एचएसआईआईडीसी विभाग यहां पर उद्योग धंधे लगाता हर जगह इंडस्ट्रियल हब बने हुए हैं कालका में भी इंडस्ट्री हब है यहां पर जमीन को अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं थी उद्योग लगाने के लिए यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
विजय बंसल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज एचएमटी को बंद हुए लगभग 8 वर्ष हो चले हैं फैक्ट्री की अरबो रुपए की मशीनरी में जंग लग रहा है फैक्ट्री के अंदर पड़ा हुआ करोड़ों रुपए का स्पेयर पार्ट बेकार हो रहा है। विजय बंसल ने बताया कि सन 1962 में तत्कालीन पंजाब सरकार ने लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार को सार्वजनिक उपक्रम एचएमटी उद्योग लगाने के लिए तीन गांव की जमीन अधिग्रहण करके दी थी। जिसमें से खाली पड़ी 78 बीघा जमीन पर अरबो रुपए बेकार में लगा दिए गए और सरकार द्वारा बाकी की जमीन को भी खुर्द-फुर्द करने की कोशिश की जा रही है। यदि एप्पल मंडी निर्माण की राशि एचएमटी फैक्ट्री को रिवाइव करने पर लगाई जाती तो न केवल कालका, पिंजौर बल्कि जिला पंचकूला सहित पूरे अंबाला लोकसभा क्षेत्र के युवाओ को इसका पूरा लाभ मिलता। फिलहाल लोगों को रोजगार के लिए बद्दी बरोटी वाला, परवाणु और गुड़गांव आदि दुर दाराज क्षेत्र में जाना पड़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →