40 महीनों बाद भी हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) से IPS प्रमोट 10 अधिकारियों का आईपीएस बैच वर्ष आबंटन लंबित
वर्तमान में हरियाणा के 4 जिलों में एसपी पद पर तैनात पदोन्नत I.P.S. अधिकारी
केंद्रीय गृह मंत्रालय का आरटी.आई. में जवाब, प्रदेश सरकार से प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद होगा बैच आबंटन
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 20 नवम्बर 2024। हरियाणा पुलिस सेवा (एचपीएस) के 10 तत्कालीन अधिकारियों को 19 जुलाई 2021 को जिसमे दीपक सहारण, कमलदीप गोयल, विजय प्रताप, सुरिंदर सिंह भौरिया, भूपिंदर सिंह, सुमित कुमार, विनोद कुमार, राजेश कालिया, राज कुमार और राजीव देसवाल की भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस.) में पदोन्नति के तौर पर नियुक्ति की गई थी हालांकि 40 महीने का समय बीत जाने के बाद भी उक्त सभी अधिकारियों को आईपीएस बैच वर्ष आबंटित नहीं किया गया है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एडवोकेट और प्रशासनिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार ने इसी वर्ष 24 जुलाई 2024 को केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक आरटीआई याचिका दायर कर इस सम्बन्ध में हो रहे विलंब बारे सूचना मांगी थी जिसके जवाब में मंत्रालय में तैनात डायरेक्टर (पुलिस) सुषमा चौहान, जो केंद्रीय जन सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) भी हैं, ने 29 जुलाई को दिए जवाब में लिखा कि मांगी गई सूचना प्रश्न (क्वेरी) के तौर रूप में है, इस कारण सूचना का अधिकार कानून, 2005 की धारा 2 (एफ) के अंतर्गत वह सूचना की परिभाषा में नहीं आती है।
इसके पश्चात हेमंत ने गत 1 अगस्त को इसी विषय पर एक ताज़ा आरटीआई केन्द्रीय गृह मंत्रालय में दायर की जिसमें उन्होंने उपरोक्त दस आईपीएस के बैच वर्ष आबंटन में तीन वर्ष से ऊपर का विलम्ब होने बारे सूचना मांगने के स्थान पर केवल उक्त सभी दस आईपीएस अधिकारियों के सीधे सीधे बैच वर्ष के सम्बन्ध में सूचना मांगी। 14 अगस्त 2024 को गृह मंत्रालय में तैनात डायरेक्टर (पुलिस) और सीपीआईओ सुषमा चौहान ने जवाब में लिख कर जवाब दिया कि आईपीएस (प्रमोशन से नियुक्ति) रेगुलेशंस, 1955 के अनुसार पदोन्नत आईपीएस अधिकारियों को बैच वर्ष आबंटन सम्बंधित प्रदेश सरकार से प्रपोजल (प्रस्ताव) मिलने उपरान्त निर्धारित किया जाता है। जब भी उपरोक्त 10 पदोन्नत आईपीएस के बारे में प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्ताव भेज दिया जाएगा, उन्हें आईपीएस बैच वर्ष आबंटित कर दिया जाएगा।
हेमंत का कहना है कि इस विषय पर हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार को वांछित प्रस्ताव भेजने में इतना समय क्यों लग रहा है, यह निश्चित तौर पर जांच करने देखने योग्य है. उपरोक्त दस पदोन्नत आईपीएस में पहले आठ अधिकारी जनवरी, 2004 में एचसीएस और एलाइड परीक्षा -2003 पास कर हरियाणा पुलिस सेवा (एचपीएस.) अर्थात डीएसपी. पद पर नियुक्त हुए थे जबकि दो नामतः राज कुमार और राजीव देसवाल क्रमश: वर्ष 2006 और 2007 में इंस्पेक्टर से प्रोमोट होकर डीएसपी बने थे
वर्तमान में उपरोक्त दस पदोन्नत आईपीएस अधिकारियों में से चार नामत: विजय प्रताप नूह (मेवात) जिले के एसपी. सुरिंदर सिंह भौरिया अम्बाला जिले के एसपी. राजीव देसवाल यमुनानगर जिले के एसपी और राजेश कालिया कैथल जिले के एसपी तैनात हैं। इसके अतिरिक्त दीपक सहारण, डीसीपी/ झज्जर और साथ साथ डीसीपी/क्राइम, सुमित कुमार, एस.पी. रेलवे जबकि राज कुमार, एसपी, सीआईडी तैनात हैं।
हेमंत ने यह भी बताया कि जुलाई, 2021 में जब उपरोक्त 10 तत्कालीन एचपीएस अधिकारियों की आईपीएस में पदोन्नति एवं नियुक्ति हुई थी, तब आठ नामत: दीपक सहारण, कमलदीप गोयल, विजय प्रताप, सुरिंदर सिंह भौरिया, भूपिंदर सिंह, सुमित कुमार, राजेश कालिया, राज कुमार को सेलेक्ट लिस्ट (चयन सूची) 2017 में सूची में दर्शाया गया था जबकि विनोद कुमार को सेलेक्ट सूची 2018 और राजीव देसवाल को सेलेक्ट सूची 2019 में डाला गया हालांकि उक्त सेलेक्ट लिस्ट उक्त पदोन्नति आईपीएस अधिकारियों का बैच-वर्ष नहीं हैं जो एक निर्धारित नियमावली के अंतर्गत उन्हें केंद्र सरकार द्वारा आबंटित किया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →