खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी से आज करेंगे मुलाकात
साथ में हरेंद्र सिंह लाखोवाल, रतनमान और किसान जत्थेबंदी रहेंगी-चौधरी राकेश टिकैत।
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 12 दिसम्बर। देश की केंद्र सरकार जब तीन कृषि कानून लेकर आई तो समूचे देश के किसान ने एकता दिखाते हुए इन तीनों काले कानून का विरोध किया जिन्हें लेकर दिल्ली के चारों तरफ किसानों ने बोर्डेरा को घेर लिया और तेरह माह तक इन कानून के विरोध में आंदोलन किया जिसके चलते केंद्र सरकार ने इन्हें वापस ले लिया इस संघर्ष में संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल देश की सभी जत्थेबंदियों ने अहम भूमिका निभाई तब जाकर नस्ल और फसल बचाने की यह लड़ाई जीती गई।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रेस में दिए गए वक्तव्य में कहा कि यह हम सब की लड़ाई है क्योंकि हम सब किसानों के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने एमएसपी को गारंटी कानून का दर्जा नहीं दिया है इन सभी को लेकर देश का किसान आज भी आंदोलन कर रहा है पिछले आठ माह से भी अधिक समय से किसान सभी मांगों को लेकर शंभू व खनोरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल लगभग पिछले पंद्रह दिन से आमरण अनशन पर हैं उनके स्वास्थ्य को लेकर हम सभी चिंतित हैं। क्योंकि यह उनकी अकेले की लड़ाई नहीं है हम कल दोपहर में एक बजे खनोरी बॉर्डर पहुंच उनसे मुलाकात करेंगे। पंजाब से भारतीय किसान यूनियन लाखोवाल से हरेंद्र सिंह लाखोवाल और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान सहित जत्थेबंदियों के किसान नेता शामिल रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →