फर्जी चंडीगढ़ पुलिस बनकर कबाड़ी से 35,000 वसूलने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 26 दिसम्बर। सेक्टर-11 में कबाड़ी की दुकान चलाने वाले नरेश कुमार से खुद को चंडीगढ़ पुलिस का कर्मचारी बताकर 35,000 रुपये वसूलने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 22 दिसंबर 2024 की है, जब चार युवक कार में सवार होकर नरेश की दुकान पर पहुंचे और उसे चोरी की बाइक के पार्ट्स खरीदने के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर 5 लाख रुपये की मांग की। नरेश के पास इतनी रकम न होने पर आरोपियों ने दुकान से 25,000 रुपये नकद और 10,000 रुपये ऑनलाइन लेकर उसे छोड़ दिया।
शक होने पर नरेश ने सेक्टर-5 थाने में शिकायत दी। मामले में सेक्टर-10 चौकी के इंचार्ज पीएसआई गुरपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया और रिमांड के दौरान उनकी निशानदेही पर चौथे आरोपी को भी पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान चंदनपुरी (28), सोनू सिंह (41), विशाल अरोड़ा (32), और अमित कुमार के रूप में हुई है। ये पंचकूला और आसपास के इलाकों के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अमित कुमार को अदालत में पेश किया जाएगा।पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में चोरी व ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए है। एक नए ठगी के मामलें में पीएसआई गुरपाल सिंह ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों ने नकली फर्जी पुलिस बनकर कबाडी का काम करने वाले नरेश कुमार वासी बुढनपुर पंचकूला से 35000 की ठगी को अंजाम दिया था।जब पीड़ित को शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-5 में दी। आरोपियों को खिलाफ थाना सेक्टर-5 में बीएनएस की धारा 308(2), 316(2), 318(4), 319 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की जांच में जुट गई। मामले में इन्चार्ज सेक्टर-10 चौकी पीएसआई गुरपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चौथे आरोपी को भी काबू कर लिया । आरोपियों की पहचान चन्दनपुरी पुत्र ब्रिजमोहन वासी पिपली वाला टाऊन मनीमाजरा चण्डीगढ़ उम्र 28 साल, सोनु सिंह पुत्र स्व. सवाई सिंह वासी सकेतड़ी पंचकूला उम्र 41 साल, विशाल अरोड़ा पुत्र स्व. राजिन्द्र पाल वासी सेक्टर-5 पंचकूला उम्र 32 व अमित कुमार वासी पंजाब कॉलोनी रामगढ़ के रुप में हुई है। आरोपी अमित को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →