डल्लेवाल का चेकअप करने जा रहे डॉक्टर हादसे का शिकार
समाना: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच कर रही मेडिकल टीम की गाड़ी समाना के गांव माजरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अहले सुबह लौट रही मेडिकल टीम की गाड़ी को अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। हालांकि इसमें सभी का बचाव हो गया। उन्हें मामूली चोटें लगी हैं। यह टीम पटियाला स्थित सरकारी राजिंदरा अस्पताल की थी।
बता दें कि डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी हालत काफी नाजुक है और वजन भी काफी गिर चुका है। वह सिर्फ पानी पी रहे हैं। इससे उनकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो गई है। उन्हें इन्फेक्शन का खतरा देखते हुए आंदोलन की स्टेज पर शीशे के कमरे में रखा जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →