नेशनल शूटिंग में 50 मीटर रायफल में चंडीगढ़ गर्ल्स टीम को सिल्वर मैडल
विदुषी, माहित व गीत की तिकड़ी ने जीता पदक
तीनों शूटर ने इंडियन शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई
रमेश गोयत
चंडीगढ़। विदुषी रावत, माहित संधू और गीत गोदारा की तिकड़ी ने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में चंडीगढ़ के लिए सिल्वर मेडल जीता है। भोपाल में आयोजित नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में चंडीगढ़ की टीम ने यह मेडल 50 मीटर रायफल प्रॉन केटेगरी में जीता है। इस केटेगरी में गोल्ड महाराष्ट्र तथा ब्रोंज मेडल हरियाणा को मिला है। चंडीगढ़ की तीनों शूटर विदुषी रावत, माहित्त संधू तथा गीत गोदारा ने इंडियन शूटिंग टीम के ट्रायल जय लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इंडियन शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई स्कोर 605 है। विदुषी रावत ने 614.7, माहित संधू ने 614.4 तथा गीत गोदारा ने 612.9 स्कोर हासिल किया। नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में यह चंडीगढ़ का पहला मेडल है। टीम के कोच विकास प्रसाद के अनुसार चंडीगढ़ के तीनों शूटर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चंडीगढ़ के शूटर्स द्वारा अभी 50 मीटर रायफल थ्री पीजीशन में भी भाग लिया जाएगा। विदुषी रावत पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ की स्टूडेंट है। इससे पहले विदुषी गोआ में आयोजित नेशनल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुकी है। माहित संधू अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →