भाजपा 25 दिसंबर को मनाएगी सुशासन दिवस, तीन चरणों में होंगे कार्यक्रम
26 दिसंबर को ज़िले में व्यापक और भव्य स्तर पर वीर बाल दिवस मनाएगी भाजपा
राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ पार्टी मुख्यालय पर लेंगे बैठक, कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
रमेश गोयत
पंचकूला: 22 दिसंबर: आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को भव्य और व्यापक बनाने के लिए पार्टी जिला मुख्यालय पंचकमल पर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रधान दीपक शर्मा ने बताया गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिला संगठन दोनों ही कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जायेगा। वीर बाल दिवस कार्यक्रम के संयोजक रमणीक सिंह मान ने बताया कि दशम पिता श्री गोविंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा फतेह सिंह जी और बाबा जोरावर सिंह जी की शहादत को समर्पित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचकूला स्तर पर आयोजित करने की रूपरेखा बनायी गयी है। 26 दिसंबर को जिला पंचकूला के प्रमुख गुरुद्वारों, कॉलेजों और स्कूलों में साहिबजादों की शहादत पर आधारित वीडियो दिखाए जाएंगे और विद्यालयों की प्रार्थना सभा में साहिबजादों को श्रद्धा भाव से नमन किया जायेगा। इस मौके पर स्कूल और कॉलेजों में साहिबजादों के जीवन से संबंधित क्विज, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा और विजयी छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा, साथ ही सिख फौजियों, किसानों, खिलाड़ियों, शिक्षाविदों व अन्य ख्यातिलब्ध सिख नागरिकों को सम्मानित भी किया जायेगा, ये सभी कार्यक्रम पार्टी द्वारा लगभग सप्ताह भर चलाया जायेगा।
सुशासन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक विशाल सेठ ने बताया पार्टी सुशासन दिवस को पूरे ज़िले में धूमधाम से मनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। प्रथम चरण में आगामी 25 दिसंबर को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को बूथ स्तर कार्यकर्ताओं संग सुना जायेगा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी कविताओं का पाठन किया जायेगा साथ ही अटल जी के जीवन परिचय एवं उनके प्रधानमंत्रित्व काल की उपलब्धियों के बारे में भी बताया जायेगा। कार्यक्रम के दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में 'प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना' के तहत बनी सड़को पर मंडल स्तरीय पद यात्रा का आयोजन किया जायेगा। तीसरे चरण में जिला स्तरीय कार्यक्रम में अटल जी के सम्पूर्ण जीवन परिचय एवं उनके प्रधानमंत्रित्व काल में सरकार की तमाम उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, ई पत्रक का वितरण, विद्यालयों में थीम आधारित 'प्रतीक चिन्ह बनाओ प्रतियोगिता', लेखन में रूचि रखने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा लिखी गई रचनाओं को विभिन्न सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने जैसे तमाम कार्यक्रम पार्टी द्वारा आयोजित किये जायेंगे। ये सभी कार्यक्रम पूरे वर्ष चलाया जायेगा।
बॉक्स
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु मंडल एवं जिला स्तर पर संयोजक एवं सह संयोजकों की टीम गठित की जा चुकी है।
बॉक्स
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं संगठन पर्व 2024 के तहत चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के पश्चात सांगठनिक चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज पार्टी जिला मुख्यालय 'पंचकमल' में कार्यकर्ताओ की अहम् बैठक लेंगे।
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, कालका से विधायिका शक्ति रानी शर्मा, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, परमजीत कौर, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, मंडलों के अध्यक्ष, पार्षद एवं जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →