दास एंड ब्राऊन एक्पीरिएंशनल लर्निंग स्कूल (डी-बेल्स) ने किया एंटरप्रिन्योरशिप एंड पेरेंटिंग कंक्लेव - एनपार्क 24- का आयोजन
विद्यार्थियों को एंटरप्रिन्योर बनने के लिए प्रोत्साहित करना संस्थान का उद्देश्य
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 22 दिसम्बर, 2024: विद्यार्थियों को एंटरप्रिन्योर बनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन एक्पीरिएंशनल लर्निंग स्कूल (डी-बेल्स) द्वारा सीआईआई हेडक्वार्टर में एंटरप्रिन्योरशिप एंड पेरेंटिंग कंक्लेव - एनपार्क 24- का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के प्रमुख एंटरप्रिन्योर, उच्च प्रशासनिक अधिकारी, सैकड़ों की संख्या में अविभावक व अन्य प्रमुखजन शामिल हुए।
जानकारी देते हुए रुचिका शर्मा, चीफ लर्निंग ऑफिसर डी बेल्स ने बताया इस कॉनक्लेव में विद्यार्थियो को भविष्य का एंटरप्रिन्योर कैसे बनाया जाए, विषय पर विस्तृत रूप से पैनल डिसक्शनस की गई। उन्होंने बताया कि पहली पैनल डिसक्शन "रेजिंग फ्यूचर इंटरप्रिन्योर" में क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियो में शामिल लाहौरी जीरा के फाऊंडर सौरभ मुंजाल, सिगनिसेट के सीईओ हरित मोहन, यू-एंगेज के संस्थापक समीर शर्मा, हैप्पीनेस इस लव की फाऊंडर ज्योतिका बेदी ने भाग लिया वहीं दूसरी पैनल डिस्कशन "नेक्सट जेनरेशन पेरेंटिंग" में पूर्व आईएएस और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्री, एक्सएल स्काऊट के फाऊंडर कोमल तलवार, कंटेंट फैक्ट्री से ऋतिका सिंह, हरप्रीत रंधावा लीड एजुकेशन स्पेशलिस्ट एपल एजुकेशन व प्रसिद्ध शिक्षाविद्व कविता दास ने भाग लिया।
प्रमुख मेहमानों में एडिशनल चीफ सीक्रेट डी के तिवाड़ी, सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन कमल किशोर यादव, एडीजीपी पंजाब (एनआरआई अफेयर्स) प्रवीण कुमार सिन्हा, ने इस अदभुत कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रशासन की दिल खोलकर प्रशंसा की व बताया कि इस तरह के कार्यक्रम ना सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि अविभावकों के लिए भी मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते है।
कार्यक्रम की शुरुआत चीफ लर्निंग ऑफिसर रुचिका शर्मा द्वारा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत से हुई जिसके पश्चात एडीजीपी प्रवीण सिन्हा द्वारा एक की- नोट एड्रेस दिए जाने के बाद प्रसिद्ध लेखिका डॉ मंजुला पूजा श्रॉफ द्वारा "टोटल पेरेंटिंग सोल्यूशन" पर अपने विचार रखे गए।
कार्यक्रम के दौरान, डी-बेल्स में फिनिश एलिमेंटरी स्कूल को-ऑर्डिनेटर, हेलेना रीका ने फिनिश शिक्षा प्रणाली को डी-बेल्स में लागू किए जाने पर एक प्रस्तुति साझा की। इसके अलावा, डीसीएम यंग एंटरप्रिन्योर स्कूल के विद्यार्थयों ने अगली पीढ़ी के एंटरप्रिन्योर पर एक केस स्टडी प्रस्तुत की, जिसे सभी उपस्थित जनों ने खूब सराहा।
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि एनपार्क 24 ने विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक शानदार मंच प्रदान किया है, जिससे हम अगली पीढ़ी को भविष्य की चुनौतियों के लिए जरूरी कौशल सिखा सकेंगे।
सीएलओ रुचिका शर्मा ने कहा कि दास एंड ब्राउन एक्स्पेरेंशिअल लर्निंग स्कूल (डी-बेल्स) के साथ पंचकुला में शिक्षा की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि डी-बेल्स द्वारा पारंपरिक अंको पर आधारित मूल्यांकन से हटकर एक्टिविटी बेस्ड एक्सपेरेंशिअल लर्निंग मेथड्स पर जोर दिया जाएगा, जिससे हर बच्चा अपनी क्षमता को पहचानने के अलावा गुणों को विकसित कर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →