ढोंगी हैं कांग्रेस के नेता : मोहन लाल बड़ौली
कांग्रेस का टूलकिट गैंग’ भाजपा नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर समाज को बांटने का काम कर रहा है : बड़ौली
रमेश गोयत
चंडीगढ़/गुरुग्राम। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समृति में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस को घेरा और कांग्रेस के नेताओं को ढोंगी कहा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की हमेशा उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपने होने का ढोंग कर रहे हैं। राजनीतिक एजेंडे को साधने के लिए कांग्रेस और उसका ’टूलकिट गैंग’ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर समाज को बांटने का काम कर रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और अपनी साजिश का केंद्र बना दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के पूरे बयान में से एक छोटे ’एडिटेड वीडियों’ को पेश कर साजिश रचने का काम किया। श्री बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस और उसके टूल किट गैंग ने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयानों के एडिट वीडियों का प्रचार किया, फिर लोकसभा चुनाव में अमित शाह के बयान को एआई का उपयोग कर एडिट किया। चुनावों में मिली हार से कांग्रेस इतनी बौखला गई है कि वो जनता के बीच उन्माद पैदा कर राजनितिक लाभ लेना चाहती है।
श्री बड़ौली ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने जीवन भर बाबा साहब का अपमान किया, बाबा साहब के सिद्धांतों को दरकिनार किया, जब तक सत्ता में रहे तब तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया और आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं। कांग्रेस के लोग आज बाबा साहब के नाम पर भ्रांति फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के सिद्धांतों को कुचला है, आपातकाल लगाकर संविधान के मूल्यों की धज्जियां उड़ाईं, नारी सशक्तिरण को नजर अंदाज किया, न्यायपालिका का अपमान किया।
श्री बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है, जबकि भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर की नीतियों का क्रियान्वयन किया और उनके उद्देश्यों का संरक्षण और संविधान का संवर्धन करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी के नाम पर देशभर में लाखों स्मारक बनवाएं, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक बनाने के लिए कोई प्रयास तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में बाबा साहेब के जीवन के संबंधित पांच तीर्थ स्थानों का विकास किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →