मोहाली बिल्डिंग हादसाः मरने वालों की संख्या 2 हुई
बाबूशाही ब्यूरो
मोहालीः मोहाली में शनिवार शाम को गिरी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से रविवार सुबह एक और शव बरामद हुआ है। इससे पहले रात में एक लड़की को निकाला गया था, जो जिंदा थी। हालांकि, अस्पताल में उसकी मौत हो गई। करीब 18 घंटे से NDRF और आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।मलबे में बिल्डिंग के CCTV की डीवीआर मिल गई। इसे पुलिस ने रिकॉर्ड में शामिल किया। इससे बिल्डिंग गिरने के समय अंदर मौजूद लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है।
मलबे से अभिषेक नामक लड़के का शव बरामद हुआ है। वहअभिषेक की फैमिली अंबाला की रहने वाली है। कल शाम को ही उसका परिवार यहां पहुंच गया था। आज अभिषेक का शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →