सेक्टर 15 से शराब का ठेका तुरंत शिफ्ट किया जाए-चंद्रमोहन
सेक्टर 15 का शराब का ठेका शिफ्ट करवाने के लिए चंद्रमोहन से मिले लोग
लोगों ने कहा ठेके के कारण महिलाओं एवं बच्चों को हो रही है परेशानी
रमेश गोयत
पंचकूला 24 नवंबर। सेक्टर 15 के निवासियों का प्रतिनिधिमंडल सेक्टर मे बने शराब के ठेके को शिफ्ट करवाने के लिए विधायक चंद्रमोहन को ज्ञापन देने पहुंचा।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जब ये ठेका खोला जा रहा था तब भी सेक्टर वासियों ने इसका विरोध किया था, परंतु कुछ स्वार्थी राजनेताओं एंव सरकारी अफसरों के दबाव मे हमारी आवाज को दबा दिया गया था। शराब का ठेका सेक्टर के घरों के बिलकुल नजदीक बनाया गया है और शराब पीकर लोग लडाई झगडा, गाली गलोज व हुड़दंगबाजी करते है। स्कूल जाने के बेटियों को इसी ठेके पास से ही गुजरना पडता है जिन्हे कई बार परेशनियों का सामना करना पडता है। हर मंगलवार को इस स्थान के पास सब्जी मंडी लगती है जिसमें सब्जी व फल खरीदने के लिए लोग अपने परिवार के साथ आते है जिससे बच्चों व महिलाओं के उपर भी गलत असर पडता है।
शराब का ठेका सेक्टर के अंदर आने-जाने वाली मुख्य सडक के कार्नर पर स्थित होने के कारण वासियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। यातायात में भी बाधा उत्पन होती है। सेक्टर वासी अपना घर बेच कर दूसरे सेक्टरों मे जाने पर मजबूर हो रहे है।
विधायक चंद्रमोहन ने कहा कि जो वादा मैंने चुनाव किया था वो वादा मैं निभाउंगा और सेक्टर वासियों के हित के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री जिनके पास आबकारी एंव कराधान विभाग भी है को पत्र लिखकर ठेका हटवाने की मांग करूंगा।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सुनील तलवार, राजकुमार, सुनील वशिष्ठ, अनिल मेहता, विजय शर्मा, सुनील भाऱद्धाज एडवोकेट सुभाष चंद, बनीष, संजीव गोयल, अनुप सिंह, एस एल अग्रवाल, सुभाष मागो, सज्जन सिंह मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →