HP Vidhansabha News: नादौन में इलेक्ट्रिक बस डिपो पर गरमाया सदन, मुख्यमंत्री ने दिया यह जवाब
बाबूशाही ब्यूरो, 18 दिसंबर 2024
तपोवन (धर्मशाला)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन नादौन में HRTC के प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बस डिपो का मुद्दा सदन में खूब गरमाया। भाजपा नेताओं ने डिपो को दी गई जगह का रेट 2015 का बताया।
इस पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने पलटवार करते हुए जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता नादौन में एचआरटीसी को इलेक्ट्रिक बस डिपो को दी गई जगह का रेट 2015 का बताकर निराधार आरोप लगा रहे हैं। उस समय यह जगह कंसीडरेशन रेट पर आपसी सहमति के आधार पर खरीदी गई थी। उसी रेट के हिसाब से रजिस्ट्री हुई। स्टाम्प ड्यूटी सर्किल रेट के हिसाब से 4.75 लाख रुपये भरी गई है।
एचआरटीसी के नाम यह 80 कनाल भूमि 6.82 करोड़ रुपये में हुई। चूंकि, 2019-20 में भाजपा सरकार के समय सर्किल रेट चेंज हुआ था और यह भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के 100 मीटर के अंदर भी आती है। इस भूमि का सर्किल रेट 1251 रुपये प्रति वर्ग मीटर है, अधिग्रहण के समय दोगुना राशि दी जाती है, इसलिए 80 कनाल का रेट 6.82 करोड़ रुपये बनता है। विपक्षी विधायक वाहवाही लूटने के लिए सनसनी न फैलाएं, तथ्यों के आधार पर बात करें। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →