पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाने में जुटी भाजपा
प्रदेश में 25 दिसंबर को बूथ लेवल पर होंगे कार्यक्रम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने डा. कमल गुप्ता, बन्तो कटारिया, प्रो मदन गोयल, हुक्मचंद यादव और अक्षित दहिया को जिलेवार जिम्मेदारी दी
रमेश गोयत
रोहतक/चंडीगढ़, 18 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपेयी के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाने में जुटी हुई है। बीजेपी ने बूथ लेवल पर कई कार्यक्रमों की योजना तैयार की है। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने पूर्व मंत्री डा. कमल गुप्ता को प्रदेश समिति का संयोजक बनाया है, इसके अलावा श्रीमती बन्तो कटारिया, प्रो मदन गोयल, हुक्मचंद यादव और अक्षित दहिया को सह संयोजक नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने संयोजक और सह संयोजकों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि बुधवार को डा.कमल गुप्ता ने पार्टी कार्यालय मंगल कमल में कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक ली और सुशासन दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। श्री गुप्ता ने कहा कि सुशासन दिवस कार्यक्रमों के लिए जिला स्तर पर एक संयोजक व तीन सहसंयोजक (जिसमें एक जिला महामंत्री) व मण्डल स्तर संयोजक व तीन सहसंयोजक (जिसमें मण्डल अध्यक्ष) की समिति बनाई जाएगी।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने डा. कमल गुप्ता को सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष बन्तो कटारिया को पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, प्रो मदन गोयल को रोहतक, झज्जार, जीन्द, गुरुग्राम्, चरखी दादरी, हुकमचंद यादव को रेवाडी, महेन्द्रगढ़, नूंह, पलवल और अक्षित दहिया को सोनीपत, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद जिला की जिम्मेदारी दी है।
शमशेर सिंह खरक ने बताया कि बैठक में डा. गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। सुशासन दिवस पर हर बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और सुशासन की चर्चा की जाएगी। बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन, अटल जी की कविताओं का वाचन, मण्डल स्तर पर चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण की योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें अटल जी के जीवन और योगदान का विवरण होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →