चंडीगढ़ पुलिस में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: मंजीत श्योराण बने एसपी हेडक्वार्टर, गीतांजलि खंडेलवाल को सौंपी एसपी सिटी की जिम्मेदारी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 18 दिसम्बर। चंडीगढ़ पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव करते हुए आईपीएस मंजीत श्योराण को एसपी हेडक्वार्टर का चार्ज सौंपा गया है। इसके साथ ही उनकी पत्नी आईपीएस गीतांजलि खंडेलवाल को एसपी सिटी का प्रभार दिया गया है।
गीतांजलि खंडेलवाल ने फिलहाल चंडीगढ़ में ज्वॉइन नहीं किया है, लेकिन अंडमान और निकोबार से उन्हें रिलीव कर दिया गया है। चंडीगढ़ में अपने पद ग्रहण करने के बाद उन्हें ऑपरेशन, डब्ल्यू एंड सीएसयू (महिला और बाल सुरक्षा इकाई), साइबर क्राइम और विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार भी संभालना होगा।
इस बदलाव को चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने और महिला एवं साइबर अपराधों पर नियंत्रण के उद्देश्य से किया गया है। दोनों अधिकारी अपनी काबिलियत और कार्यक्षमता के लिए जाने जाते हैं। मंजीत श्योराण इससे पहले भी पुलिस प्रशासन में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
गीतांजलि खंडेलवाल के चंडीगढ़ में कार्यभार संभालने के बाद उम्मीद है कि ऑपरेशन्स और साइबर सुरक्षा से संबंधित मामलों में तेजी आएगी। उनके अनुभव से चंडीगढ़ में पुलिसिंग को और मजबूती मिलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →