Himachal News: अटल टनल सैलानियों के लिए बंद, प्रशासन ने यहां तक दी जाने की परमिशन
बर्फबारी के चलते पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लिया निर्णय
बाबूशाही ब्यूरो, 25 दिसंबर 2024
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में सोमवार को जहां बर्फबारी हुई, वहीं मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी है। ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है।
सैलानियों को सोलंगनाला तक जाने की इजाजत दी जा रही है। इसके अलावा आपात स्थिति में फोर बाई फोर वाहनों को जाने की इजाजत पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई है। मनाली में बर्फबारी से सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में बर्फ पर वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है।
पुलिस द्वारा लगातार सैलानियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। जिला लाहुल-स्पीति की बात करें तो यहां पर अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से कोकसर तक बीआरओ के जवान सड़क पर नमक और यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि सड़क से बर्फ पिघल सके और आपात स्थिति में वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रह सके। सोमवार रात दो बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और 1000 से अधिक वाहनों को लाहुल घाटी से मनाली की ओर सुरक्षित रवाना किया गया।
ऊंचे क्षेत्रों का रुख न करें
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि हिमपात के चलते अटल टनल सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है और सोलंगनाला तक सैलानियों को भेजा जा रहा है। सभी वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। ऐसे में सैलानियों से आग्रह है कि वह खराब मौसम के चलते ऊंचाई वाले इलाकों का रुख न करें। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →