Himachal Crime News: वोल्वो बस में व्यक्ति से हेरोइन, 40 लाख कैश जब्त; आरोपी गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो, 08 नवंबर 2024
धर्मशाला। पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने एक निजी वोल्वो बस से नशीले पदार्थों सहित 40 लाख रुपये कैश बरामद किया है। इस संदर्भ में पुलिस ने गमरू निवासी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसएचओ धर्मशाला नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। एचआरटीसी वर्कशॉप कैंट रोड के पास निजी वोल्वो बस से दो लोग कुछ बक्से उतार रहे थे। पुलिस ने जब लोगों से बक्से और उसमें मौजूद सामान के बारे में पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस टीम ने बक्सों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने नौ ग्राम हेरोइन और एक ग्राम अफीम सहित 40 लाख रुपये का कैश बरामद किया है।
पुलिस टीम ने मशीन से नोट गिने
इस संदर्भ में पुलिस ने राकेश पुत्र (45) सतीश कुमार निवासी गमरू पोस्ट ऑफिस धर्मशाला तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि धर्मशाला में रोजाना 10 से 15 निजी वोल्वो बसें राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों से पहुंचती हैं। इस दौरान इन बसों में रोजाना टनों के हिसाब से सामान पहुंचता है। पुलिस टीम ने मशीन से नोट गिने। इसके अलावा आरोपी से पकड़े गए बक्सों में बिजली का सामान था।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
पुलिस की पहले से ही इन बसों पर नजर थी। वीरवार को नशीले पदार्थों और अन्य सामान के साथ पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। भविष्य में भी इन बसों का निरीक्षण किया जाएगा- बीर बहादुर, एएसपी कांगड़ा
(SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →