किसान को लाठी नहीं डीएपी खाद दे सरकार : नसीब जाखड़
डीएपी खाद को लेकर किसान के सब्र का इम्तहान ना ले भाजपा सरकार :-नसीब जाखड़
चंडीगढ़। हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रवक्ता व इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि हरियाणा और पंजाब समेत कई प्रदेशों में किसान खाद की कमी को लेकर लाचार और बेबस है। किसान अपने परिवार और बच्चों सहित लाइन में लगता है और शाम को भी ख़ाली हाथ लोट जाता है या फिर रात को भी बच्चों समेत अगले दिन के लिए प्रतीक्षा करता है और जब अगले दिन एक या दो थैले मिल भी जाते हैं तो हर बैग के साथ कीटनाशक दवाई और बीज ज़बरदस्ती थोपा जा रहा हैं या फिर वही खाद का बैग उन्नीस सौ रुपये तक का दिया जा रहा है ।
नसीब जाखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों से किस बात का बदला लिया जा रहा है या फिर भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर किसान आंदोलन का बदला ले रही है ।और बदले के बू इसलिए आ रही है भारत सरकार ने सब्सिडी 87.238 करोड़ रूपए कम कर दी है और डीएपी. खाद का आयात पंद्रह लाख टन कम कर दिया है ।
अब किसान करें तो क्या करे जब किसान खाद के लिए लाइन में लगता है तो सरकार खाद देने के बजाय गिरफ़्तारी कर रही है ।
नसीब जाखड़ ने हरियाणा किसान कांग्रेस की ओर से हरियाणा की नायब सरकार से माँग की कि सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान ना लें और जल्दी से जल्दी डीएपी खाद मुहैया करवाया जाए क्योंकि ये सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →