जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विद्यार्थी दिखाएंगे हुनर, हरियाणवी गीतों और डांस की होगी प्रस्तुतियां
नगराधीश ने युवा महोत्सव की तैयारियों के लिए अधिकारियों की लगाई जिम्मेदारियां
‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ थीम पर 21-22 को जैनेन्द्रा स्कूल के ऑडिटोरियम में मनेगा युवा महोत्सव
रमेश गोयत
पंचकूला, 8 नवंबर। उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नगराधीश विश्वनाथ ने लघु सचिवालय परिसर में युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
नगराधीश ने बताया कि 21 और 22 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर-1 के आडिटोरियम में किया जाएगा। युवा महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर आधारित होगी। इसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत (एकल), लोकगीत (ग्रुप), भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, ग्रुप फोक डांस, (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।
उन्होंने सभी कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं व स्कूलों के 15 से 29 आयुवर्ग में शामिल होने वाले ज्यादा से ज्यादा युवाओं को हिस्सा दिलवाने के निर्देश दिए, जो पहले किसी भी वर्ग में पुरस्कृत ना हो। एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स को भी कार्यक्रम में लाया जाए।
विश्वनाथ ने बताया कि युवा महोत्सव के लिए सभी संस्थानों के प्रतिनिधि अपने विद्यार्थियों का 12 नवम्बर तक माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों के बैंक खातों की जानकारी अवश्य भरें ताकि विजेता विद्यार्थियों को उनके पुरस्कार की राशि सीधे उनके खातों में दी जा सके। उन्होंने रोडवेज विभाग को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को संस्थान से कार्यक्रम स्थल तक लाने व छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए। नगर निगम को शौचालय, बिजली को पावर सप्लाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पीने के पानी, फायर ब्रिगेड, एंबूलेंस सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
बॉक्स
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियां को ऑनलाइन पंजीकरण करें
उन्होने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 है, जिसके लिए प्रतिभागियों को अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए आवेदन किया जा सकता हैं। मोरनी ब्लॉक के जेवाईसीओ सुखबीर सिंह दूरभाष नंबर 7988284441, बरवाला ब्लॉक के जेवाईसीओ शिवचरण गौतम दूरभाष नंबर 9467935622, रायपुरानी ब्लॉक के जेवाईसीओ संदीप सियान दूरभाष नंबर 9813466619, पिंजौर ब्लॉक के जेवाईसीओ राधेश्याम दूरभाष नंबर 9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।
बॉक्स
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, राजकीय कॉलेज सेक्टर-1 पिं्रसिपल देवेन्द्र सिवाच, राजकीय कॉलेज कालका प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक, आईटीआई पंचकूला पिं्रसिपल गीता आर सिंह, राजकीय पॉलिटेक्निक नानकपुर प्रिंसिपल महेन्द्र सिंह, डब्ल्यूसीडी पीओ रायपुर रानी रेखा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →