चंडीगढ़ के नए डीसी निशांत यादव पर 6 विभागों की जिम्मेदारी
एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की नही मिली कमान
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 08 नवम्बर।
चंडीगढ़ के नए डीसी निशांत यादव ने पदभार संभालते ही प्रशासनिक जिम्मेदारियों के अंतर्गत छ: महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला है। उन्हें डिप्टी कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट के साथ-साथ एस्टेट अफसर, प्रेसिडेंट सैनिक वेलफेयर बोर्ड, कंट्रोलर सिविल डिफेंस, चेयरमैन वक्फ बोर्ड और लेबर डिपार्टमेंट के कमिश्नर की भूमिका सौंपी गई है। हालांकि, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की जिम्मेदारी उन्हें नहीं दी गई है। चंडीगढ़ के पूर्व डीसी विनय प्रताप तक यह विभाग डिप्टी कमिश्नर के अधीन था, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इसे सेक्रेटरी लेवल के अधिकारियों को सौंप दिया गया था। इस बार भी नए डीसी निशांत यादव को यह जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →