Himachal News : वोल्वो बसों की खरीद को 12 को खुलेगी बिड, टेक्निकल बिड में एक कंपनी क्वालिफाई, 24 बसें खरीदेगा निगम
बाबूशाही ब्यूरो, 09 नवंबर 2024
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम 24 नई बसें खरीदने जा रहा है। काफी समय से यह मामला खटाई में पड़ा हुआ था, लेकिन अब इसका टेंडर हो चुका है। इसके लिए जो बिडिंग करवाई गई थी उसमें एक कंपनी को तकनीकी रूप से क्वालिफाई कर दिया है।
अब 12 नवंबर को फाइनांशियल बिड खुलेगी, जिसके बाद एल वन कंपनी को काम सौंप दिया जाएगा। राज्य में एचआरटीसी को अपनी वोल्वो बसों का पूरा बेड़ा बदलना है और वोल्वो की काफी ज्यादा जरूरत इस समय महसूस की जा रही है। एचआरटीसी के पास जो भी वोल्वो बसें हैं, वो पुरानी हो चुकी हैं और यही वजह है कि सरकार ने निगम को अपना पूरा बेड़ा बदलने के लिए कहा है। वोल्वो बसों की अच्छी खासी कमाई होती है। यात्री इन बसों में आराम दायक सफर करना चाहते हैं। निगम की ये बसें चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए चलती हैं।
दिल्ली के लिए जो बसें यहां कई स्टेशनों से चलाई जाती हैं, वो फायदे में है और यही वजह है कि सरकार ने वोल्वो बसों की खरीद के लिए पैसा भी मंजूर कर दिया है। बताया जाता है कि 1.55 करोड़ रुपए की एक वोल्वो बस पड़ेगी, लेकिन निगम चाहता है कि उसमें और कमी हो।
क्योंकि एक साथ 24 बसें उसे खरीदनी है लिहाजा चुनी जाने वाली कंपनी के साथ सरकार बातचीत करेगी। फिलहाल एक कंपनी को तकनीकी रूप से पात्र माना गया है, लेकिन अभी फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद यह निर्णय होगा कि उस कंपनी को काम सौंपा जाएगा या नहीं। वोल्वो बसों के लिए तीन से चार कंपनियों ने बिडिंग में हिस्सा लिया था। अभी फाइनांशियल बिडिंग में देखा जाएगा कि किस कंपनी ने कम रेट पर बिड किया है। क्योंकि निगम इसमें अपना फायदा भी देखेगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →