मेट्रो को केवल लाभ कमाने वाली परियोजना न समझें भाजपा:- काँग्रेस
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 09 नवम्बर। चंडीगढ़ कांग्रेस ने केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चंडीगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में मेट्रो परियोजना की परिचालन लागत को पूरा करने में आने वाली सम्भावित दिक्कतों पर उठाए जा रहे नए संदेहों और सवालों पर आश्चर्य व्यक्त किया है।
चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने पार्टी की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह मेट्रो परियोजना को एक महज़ पैसा कमाने वाला उद्यम मान लेने की गलती कर रही है और इस परियोजना के शुरू होने के बाद शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों पर पड़ने वाले इसके बहुमूल्य सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभाव को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि एक भारत जैसे एक कल्याणकारी राज्य में सरकार का यह कर्तव्य बन जाता है कि वह देश और समाज पर समग्र लाभकारी प्रभाव डालने वाली परियोजनाओं में निवेश करे, भले ही ऐसी परियोजनाएं पर्याप्त वित्तीय लाभ कमाने में सक्षम ना हों।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि चंडीगढ़ की सड़कों पर लगातार बढ़ते यातायात जाम के कारण यहां के नागरिक जीवन की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है और इससे वायु और ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ रहा है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा पिछले दस साल में यह निर्णय तक नहीं ले पाई हैं कि शहर के लिए कौन सी परिवहन व्यवस्था उपयुक्त है। कभी मेट्रो तो कभी मोनो रैल, तो कभी स्काई बसों को चलाने की बात चलती रही है परंतु धरातल पर कुछ नहीं किया गया. अब मनोहर लाल खट्टर नें मेट्रो की बजाय पाड टैक्सी का एक बिल्कुल नया सुझाव दे कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे शहर और यहां के प्रबुद्ध नागरिकों की प्रगति और विकास के लिए योजनाएं बनाने में भाजपा की इच्छाशक्ति में कमी का पता चलता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि केन्द्रीय मंत्री का यात्रियों की संख्या को लेकर संदेह भी गलत प्रतीत होता है, क्योंकि चंडीगढ़ औऱ इसके आस-पास के इलाकों डेराबस्सी, बनूर, कालका, खरड़ और न्यू चंडीगढ़ के बीच पर्याप्त संख्या में यात्रा करते हैं, जिससे मेट्रो वित्तीय रूप से भी व्यवहार्य हो जाएगी।
कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन से आग्रह किया कि वे चंडीगढ़ के लोगों को इस तरह की परेशानी में न डालें और जल्द से जल्द पहले से ही विलंब से चल रही मेट्रो परियोजना को शुरू करने के लिए तत्काल निर्णय लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →