पंजाब में निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से:12 तारीख तक भरे जाएंगे कागज
लुधियाना, 09 दिसंबर, 2024ः पंजाब में पांच नगर निगम व 44 नगर काउंसिल चुनाव के लिए आज मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर तीन चलेगा। उम्मीदवार 12 तारीख तक नामांकन कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग की तरफ से नामांकन के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगाने से लेकर अन्य औपचारिकताएं पूरी की है। वहीं, जिन एरिया में चुनाव हो रहे हैं । वहां पर हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
चुनाव में कुल 37 लाख 32 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दौरान 19 लाख 55 हजार 888 पुरुष, 17 लाख 76 हजार 544 महिलाएं मतदान करेंगे। इस बार मतदान ईवीएम से होंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तय की गई है। इसके अलावा आयोग ने पड़ताल के लिए 13 दिसंबर 2024 व उम्मीदवारी वापिस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 (दोपहर 3 बजे तक) निर्धारित की है।
मतदान 21 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा और उसी दिन मतदान केंद्र पर मतगणना की जाएगी। नगर निगमों के 381 वार्डों और नगर परिषदों/नगर पंचायतों के 598 वार्डों के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिलए 3809 मतदान बूथ बनाए गए है। इनमें से 344 मतदान स्थलों को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर 1 हेड कांस्टेबल और 1 कांस्टेबल की अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी और इन क्षेत्रों को मोबाइल गश्त के माध्यम से भी कवर किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →